पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 83 फीसदी मतदान

पंचायत-चुनाव-के-दूसरे-चरण-में-84-फीसदी-मतदान

ग्राम प्रधान और पंचायत सदस्य पद के लिए दूसरे चरण के मतदान में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जोया ब्लॉक क्षेत्र में मतदान प्रतिशत 83.31 रहा। इससे पहले हसनपुर और गंगेश्वरी में वोट प्रतिशत 81.85 रहा था। जबकि दोनों चरणों का कुल मत प्रतिशत 82.47 है।

जोया ब्लॉक में 136 ग्राम पंचायतों के लिए मतदान हुआ था। सुबह से ही ग्रामीण मतदान केन्द्रों पर जुटने शुरु हो गये थे। दोपहर तक लगभग 70 प्रतिशत मतदान होने के समाचार थे जो शाम तक 84 प्रतिशत को पार कर गया।

ग्राम-प्रधान-चुनाव-२०१५
महिला-मतदाताओं-ने-जोया-के-ग्राम-पंचायत-के-लिए-वोट-डाले
जोया ब्लॉक क्षेत्र के गांवों में महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. सुबह से ही मतदान केन्द्रों पर महिलाओं की कतारें देखने को मिलीं.

तीसरे चरण की वोटिंग 5 दिसम्बर को होगी। उसमें अमरोहा ब्लॉक की ग्राम पंचायतें शामिल होंगी।

चौथा और अंतिम चरण 9 दिसम्बर को है जिसमें गजरौला और मंडी धनौरा की ग्राम पंचायतों के लिए वोट डाले जायेंगे।

चुनाव की मतगणना अब 13 दिसम्बर को होगी। जबकि पहले मतगणना की तिथि 12 दिसम्बर थी।

-टाइम्स न्यूज अमरोहा.

गजरौला टाइम्स के ताज़ा अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज से जुड़ें.