जिला पंचायत अध्यक्ष पद की सपा उम्मीदवार फिर से चौ. चन्द्रपाल सिंह की पुत्रवधु रेनु चौधरी होंगी। 24 घंटे पूर्व घोषित मंत्री महबूब अली की पत्नि सकीना बेगम का टिकट काटकर पार्टी ने रेनु चौधरी के नाम की घोषणा कर दी है।
यह निर्णय लेने के बाद वाराणसी में सपा के वरिष्ठ मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने पत्रकारों से कहा कि बाहुबलियों को पार्टी में कोई स्थान नहीं दिया जायेगा।
हरमिंदर सिंह का ब्लॉग पढ़ें : अब अमरोहा की राजनीति हुई रोचक
इस फैसले से पूर्व सांसद देवेन्द्र नागपाल और मंत्री कमाल अख्तर के समर्थकों में खुशी का माहौल है तथा महबूब अली के खेमे में घोर निराशा छा गयी है।
कल तक रेनु चौधरी का टिकट कटकर सकीना बेगम का नाम आने से कमाल अख्तर, देवेन्द्र नागपाल और चन्द्रपाल सिंह के खेमे में निराशा थी, इस फैसले से उनमें खुशी का माहौल है। समर्थकों का कहना है कि इससे जिले में सपा के प्रति वर्ग विशेष को तरजीह देने का दाग भी धुल जायेगा। इससे विधानसभा चुनाव में उसे मजबूती भी मिलेगी।
जिला पंचायत चुनाव 2015 से जुड़ी सभी ख़बरें पढ़ें >>
-टाइम्स न्यूज ब्यूरो अमरोहा.
गजरौला टाइम्स के ताज़ा अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज से जुड़ें.