प्रेम रतन धन पायो और रांझना फिल्म में अपने अभिनय का जौहर दिखाने वाली स्वरा भास्कर इन दिनों यहां अपने अगली फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। गजरौला के पास तिगरी में गंगा के किनारे फिल्म का एक नृत्य सीन फिल्माया गया जिसमें स्वरा स्टेज पर दिखीं।
स्वरा भास्कर को देखने ले लिए तिगरी गांव में लोग घरों की छतों पर खड़े थे. भीड़ इतनी ज्यादा थी कि काफी मशक्कत करनी पड़ी ताकि फिल्म की शूटिंग में कोई अवरोध न हो.
फिल्म का सैट तिगरी गांव में ही लगाया था। शूटिंग देखने के लिए भारी संख्या में लोग जुट गये थे।
दरअसल पिछले महीने से अमरोहा जिले के विभिन्न लोकेशन पर 'अनारकली आरावाली’ फिल्म की शूटिंग चल रही है। इसके लिए स्वरा बिहार के आरा भी जा चुकी हैं। उसके बाद यहां दृश्य फिल्माये जा रहे हैं।
पिछले दिनों गजरौला से सटे सलेमपुर गोसाईं गांव में भी फिल्म की शूटिंग हुई थी। रामसरन दास कालेज में कई दृश्य फिल्माये गये थे।
जरुर पढ़ें : पर्यटन और सिनेमा की संभावनायें हैं गंगांचल में
पान और मैगी का लुत्फ
स्वरा भास्कर पान की शौकीन नहीं हैं, लेकिन उन्हें पान खाते हुए देखा गया है। उनका यह वीडियो देखिए जिसमें वे सड़क किनारे खड़े होकर पान खा रही हैं।
उन्होंने मैगी का भी आनंद लिया। साथ ही वे यहां के रहन-सहन को भी करीब से देख और समझ रही हैं।
-टाइम्स न्यूज गजरौला.
गजरौला टाइम्स के ताज़ा अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज से जुड़ें.