पदावनत किये जायेंगे पदोन्नति पाये शिक्षक

teachers-of-primary-schools-to-be-demoted-soon

आरक्षण से पदोन्नति पाये शिक्षकों को अब पदावनत करने की तैयारी चल रही है। अमरोहा जिले में ऐसे 225 शिक्षकों की सूची तैयार हो चुकी है जिन्हें 15 नवंबर 1997 से 28 अप्रैल 2012 तक आरक्षण के कारण पदोन्नत किया गया था।

ऐसे शिक्षकों को प्राथमिक विद्यालयों में हैड मास्टर बनाया गया है। शेष को उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक व अध्यापिका बनाकर पदोन्नत किया गया था।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए सभी 225 शिक्षकों को पदावनत किया जायेगा। अभी इस मसले में आदेश नहीं आया है, जबकि सभी शिक्षकों की सूची मंडल स्तरीय अधिकारियों को सौंप दी गयी है। जैसे ही आदेश आयेगा शिक्षकों को पदावनत कर दिया जायेगा।

-टाइम्स न्यूज अमरोहा.

गजरौला टाइम्स के ताज़ा अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज से जुड़ें.