'अगर सेल्फी ली होती तो न जाने क्या होता?’

'अगर सेल्फी ली होती तो न जाने क्या होता?’उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को सेल्फी से उतना प्यार नहीं है जितना भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बारे में सुनने को मिलता है। अखिलेश यादव सेल्फी पर कई बार चर्चा करते हैं तो उसमें पीएम मोदी का जिक्र भी आ जाता है। उन्होंने कोई सेल्फी ली तो उसकी चर्चा उनके विरोधी चटकारे के साथ करते नहीं थकते।

हाल में बहुजन समाज पार्टी की एक नेता का टिकट काट दिया गया। कारण था बसपा प्रमुख मायावती के साथ अपनी फोटो को फेसबुक पर पोस्ट करना। फोटो में बसपा उम्मीदवार मायावती के पैर छूते हुए दिख रही हैं। अखिलेश यादव ने यहीं तंज कस दिया और बोले कि फोटो पोस्ट करने पर टिकट गया, अगर उन्होंने सेल्फी ली होती तो न जाने क्या होता?

अखिलेश यादव ने लखनऊ में इ-रिक्शा वितरण किया। उन्होंने अपने विरोधियों पर जमकर प्रहार किया। पंचायत चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि वे कह रहे थे कि हम हार जायेंगे, हम तो जीत गये। अब वे बतायें कि उनकी संख्या कहां गयी? सेल्फी पर जब वे बोले तो कई नेता अपनी हंसी न रोक पाये।

-गजरौला टाइम्स डॉट कॉम के लिए एम.एस. चाहल.