बेसिक शिक्षा : 'छात्र नहीं बढ़े तो शिक्षकों पर होगी कार्रवाई’

बेसिक शिक्षा : 'छात्र नहीं बढ़े तो शिक्षकों पर होगी कार्रवाई’

बेसिक शिक्षा अधिकारी अमरोहा ने जिले के 125 शिक्षकों को नोटिस भेजकर पूछा है कि उनके स्कूल में बच्चे क्यों नहीं बढ़ रहे? साथ ही उन्होंने चेतावनी भी दी है कि यदि वे स्कूलों में बच्चे बढ़ाने का प्रयास नहीं करेंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जायेगी।

अमरोहा के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक हैं, लेकिन बच्चों की भारी कमी है। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने गौर करते हुए कहा है कि 20 से कम छात्रों वाले स्कूलों के शिक्षकों पर कार्रवाई की जायेगी। अभी 125 शिक्षकों को नोटिस दिया गया है।

परिषदीय स्कूलों में बच्चे लगातार कम हो रहे हैं। वहां मिड डे मील योजना, निशुल्क किताबें, वर्दी, दूध वितरण आदि योजनायें चलीं मगर कोई लाभ नहीं हो रहा।

अमरोहा जिले में 50 से ज्यादा स्कूल ऐसे बताये गये हैं जिनमें कुल छात्रों की संख्या 20 से नीचे है। इससे अंदाजा लग जाता है कि सरकार जो पैसा उन स्कूलों के शिक्षकों आदि पर खर्च कर रही है वह किस काम का?

गिरवर सिंह को लगता है कि इसके लिए शिक्षक जिम्मेदार हैं। इसलिए उन्होंने शिक्षकों पर नकेल कसने की सोची।

-गजरौला टाइम्स डॉट कॉम अमरोहा.