ऑस्ट्रेलिया का मेलबर्न : हर किसी को मिली सिर्फ जीत

T20-cricket-series-match-win-by-indian-women-cricket-team

ऑस्ट्रेलिया में 29 जनवरी बहुत खास थी। खास थी यह भारत के लिए जिसकी महिलायें और पुरुष जो खेले वही खेल जीते। एक दिन में तीन मुकाबले जीते गये। इतिहास रचा गया और भारतीयता हावी रही।

सुबह भारत की महिला क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया की टीम को टी20 में पराजित किया और तीन मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। यह इतिहास रचा गया। भारत ने पहली बार टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को पराजित किया है। लगातार दौ मैच भी जीते हैं।

sania-mirza-and-martina-hingis-win-australian-open-2016

दूसरी जीत मिली दोपहर को जब भारत की सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगस की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब अपने नाम किया। मार्च 2015 में दोनों की जोड़ी बनी थी। उसके बाद उन्होंने लगातार 36 मैच जीते हैं। साथ ही लगातार आठ खिताब में विजेता बनकर टेनिस जगत में इतिहास रचा है।

indian-cricket-team-celebrates-wining-T20-series-against-australia-in-2016

शाम को भारत की पुरुष टीम ने टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया। इसी के साथ तीन मैचों की यह सीरीज 2-0 से जीत ली। एकदिवसीय सीरीज की हार का बदला टी20 में ले लिया गया।

ऑस्ट्रेलिया का मेलबर्न भारत के जीत की खान साबित हुआ। 29 तारीख इतनी लकी रही कि जिस खेल को भी भारतीयों ने खेला वे जीते और धमाकेदार जीते।

-गजरौला टाइम्स टाइम्स डॉट कॉम के लिए अमित कुमार.