बिजलीघर से जुड़े संविदाकर्मी आठ माह से ठेकेदार द्वारा मानदेय न मिलने के कारण आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। उनका कहना है कि वे कई बार विभागीय अधिकारियों से अपनी दिक्कत बता चुके लेकिन सुनवाई नहीं होती।
फिरोज खां नामक जिस ठेकेदार के अधीन वे काम रहे हैं, वह धनौरा का निवासी है। आठ माह से मांग के बाद उसने 16 जनवरी को उन्हें चेक दे दिये लेकिन ठेकेदार के खाते में पैसा न होने से उनका भुगतान नहीं हुआ।
वसंत विहार का ट्रांसफॉर्मर फुंका, बिजलीघर पर लोगों का धरना
संविदा कर्मियों का आरोप है कि अधिशासी अभियंता और उपखंड अधिकारी भी उनकी सुनवाई नहीं कर रहे। जबकि उनके परिवार भुखमरी के कगार पर हैं।
सुमित, लोकेश, सविन्दर, दीपू रावत, अर्जुन, संजय आदि लगभग बीस संविदा कर्मियों ने यह शिकायत की है।