ब्लॉक प्रमुख चुनाव : सपा बसपा में कड़ा मुकाबला, भाजपा गायब

ब्लॉक प्रमुख चुनाव : सपा बसपा में कड़ा मुकाबला, भाजपा गायब

ब्लॉक प्रमुख चुनाव की तिथि नियत होते ही सपा इस प्रयास में जुटी है कि वह जिले की सभी छह सीटों पर कब्जा कर ले, लेकिन बसपा विपक्ष में होने के बावजूद उसे बराबर टक्कर देने की स्थिति में है।

विधानसभा चुनाव में सरकार बनाने के सपने देखने वाली भाजपा को कहीं भी कोई उम्मीदवार तक नहीं मिल पा रहा।

ब्लॉक प्रमुख पद के लिए शतरंजी चाल शुरु

ब्लॉक प्रमुख चुनाव को लेकर यहां भाजपा बिल्कुल खामोश हो गयी है। जबकि बसपा अमरोहा तथा हसनपुर, दोनों जगह जीत की स्थिति में है और मंडी धनौरा, गजरौला और जोया में भी वह टक्कर के प्रयास में होना चाहती है।

गंगेश्वरी में भी सपा और बसपा का ही बोलबाला है।

-गजरौला टाइम्स डॉट कॉम अमरोहा.