Home बिजली की समस्या गजरौला एसडीओ की सफाई : गलत रीड़िंग वाले 600 बिलों को ठीक किया जा चुका है गजरौला एसडीओ की सफाई : गलत रीड़िंग वाले 600 बिलों को ठीक किया जा चुका है Gajraula Times / January 22, 2016 एसडीओ (विद्युत) एसपी सिंह ने कहा है कि वे गलत रीडिंग वाले छह सौ बिलों को ठीक कर चुके लेकिन उनपर काम का इतना दबाव है कि कभी-कभी जरुरी काम भी बाधित हो जाता है। एसडीओ ने यह बयान बिजली बिलों पर बेतहाशा गड़बड़ी की शिकायतों के सिलसिले में दिया है। पढ़ें : रीडिंग से कई गुना अधिक बिजली बिल भेजे जा रहे हैं उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि जरुरत पड़ने पर वे उपभोक्ताओं के घर जाकर भी समस्या को समझकर उसे दूर करने की कोशिश करेंगे। -गजरौला टाइम्स डॉट कॉम गजरौला.