क्रिकेटर शमी का भाई गिरफ्तार : कई गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया

cricketer shamis brother haseeb ahmed arrested in amroha

भारतीय टीम के गेंदबाज मोहम्मद शमी के भाई हसीब अहमद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। उसपर गोकशी के आरोपी को भगाने का आरोप लगा है। साथ में उसपर पुलिस से अभद्रता का भी आरोप लगा। उनकी वर्दी फाड़ने के भी आरोप लगे हैं।

आरोप है कि गोकशी के फरार आरोपी रिजवान को हसीब अहमद ने अपने साथियों की मदद से छुड़वाया। रिजवान की पुलिस को तलाश थी। वह मुश्किल से पुलिस के कब्जे में आया था, लेकिन हसीब की वजह से वह फिर भाग निकला।

हसीब अहमद का कहना है कि उसने किसी को भगाने में मदद नहीं की। उसके पिता तौसीफ अहमद ने कहा है कि उनका बेटा वहां से गुजर रहा था तो रास्ते में भीड़ देखकर रुक गया। उसे फंसाया जा रहा है।

हसीब कई धाराओं में हुआ मुकदमा दर्ज

हसीब को डिडौली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसपर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

हसीब पर लगी हैं ये धारायें : 147, 148, 222, 224, 504, 506, 332.

जिला पंचायत का चुनाव लड़ चुका है हसीब

क्रिकेटर मोहम्मद शमी के भाई हसीब अहमद ने पिछले साल जिला पंचायत सदस्य का चुनाव भी लड़ा था। उसे बसपा का समर्थन हासिल था। वार्ड-24 से वह सातवें नंबर पर रहा था। उसे मात्र 1399 वोट मिले थे। उसकी जमानत जब्त हो गयी थी।

पुलिस का कहना है कि हसीब का आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। लेकिन अब उसके खिलाफ पुलिस से मारपीट करने समेत कई गंभीर धारायें लगाकर मुकदमा दर्ज किया गया है।

-गजरौला टाइम्स डॉट कॉम अमरोहा.