जैश-ए-मोहम्मद के कार्यालय सील : पठानकोट हमले के मसले पर पाकिस्तान ने की कार्रवाई

जैश-ए-मोहम्मद के कार्यालय सील : पठानकोट हमले के मसले पर पाकिस्तान ने की कार्रवाई

भारत में पठानकोट एयरबेस पर हमले के मसले में पाकिस्तान ने कार्रवाई करते हुए आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के कार्यालयों को सील कर दिया है। इस सिलसिले में पाकिस्तान में कई जगह छापेमारी की गयी है। संगठन के कई सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आंतरिक सुरक्षा मामलों की कमेटी की एक बैठक की थी।

बैठक में पाकिस्तान के गृहमंत्री चौधरी निसार अली खान, खुफिया विभाग के निदेशक, वित्त मंत्री इस्हाक डार, लाहौर के कोर कमांडर मौजूद थे। उनके साथ सेना और प्रशासनिक अधिकारी भी थे।

पाकिस्तान की ओर से आये बयान में कहा गया है कि पाकिस्तान सरकार खास जांच अधिकारियों की एक टीम को पठानकोट एयरबेस भेजने पर भी सोच रही है।

15 जनवरी को भारत और पाकिस्तान के विदेश सचिव की वार्ता का कार्यक्रम है। मगर इसपर स्थिति पूरी तरह साफ नहीं हो पायी है।

जैश-ए-मोहम्मद के नेता मौलाना मसूद अजहर ने पठानकोट हमले की जिम्मेदारी की बात कही थी। उसने चार आतंकियों को श्रद्धांजलि भी दी थी।

-गजरौला टाइम्स डॉट कॉम के लिए मोहित सिंह.