राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 आपूर्ति विभाग के कर्मचारियों के कारण लागू होते ही लापरवाही और भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। विभाग द्वारा जारी सूचियों में गरीबों के स्थान पर धनवानों के नाम दर्ज कर दिये गये। कई अन्य खामियों की शिकायत जिलेभर से पूर्ति विभाग में पहुंची है।
अमरोहा तथा गजरौला के सभासद इस सिलसिले में जिला पूर्ति अधिकारी के कार्यालय पर पहुंचे तथा बताया कि सूचियों में से कई जरुरतमंदों के नाम गायब हैं, जबकि कई ऐसे लोगों के नाम शामिल कर लिये गये जो दूसरों को खिलाने में समर्थ हैं।
राशन कार्ड में खामियां ही खामियां
स्त्री के राशन कार्ड पर पुरुष, पुरुष के कार्ड पर स्त्री, वार्ड नंबर, मोहल्ले, आयु, परिवार के सदस्य आदि सभी पूरी तरह गलत अंकित कर दिये बताये जाते हैं। कार्डधारकों का सही ब्यौरा न अंकित होने से नयी समस्या उत्पन्न हो गयी।आपूर्ति एवं रसद मंत्री कमाल अख्तर के गृह नगर तक के लोगों को उन्हीं के महकमे के कर्मचारियों ने नहीं बख्शा। वहां भी इसी तरह की शिकायतें हैं।
शिकायतकर्ताओं में गजरौला पालिका सभासद आशुतोष भूषण शर्मा, सुरेन्द्र औलख, देशवीर सिंह, अनिल अग्रवाल, अशोक दिले, ऋषिपाल आदि थे।
अमरोहा पालिका सभासद रईस अहमद, कदीर अहमद, मंसूर आलम, सलीम मलिक, निराले मियां अंसारी आदि लोग थे।