भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर हो गये हैं। उन्हें चोट लगी है जिसकी वजह से वे खेल नहीं पायेंगे।
मोहम्मद शमी लंबे समय से भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे थे। पहले भी उन्हें चोट लगी थी जिसके कारण वे खेल नहीं पा रहे थे। उन्हें लगभग नौ महीने टीम से बाहर हुए हो गये थे।
तब शमी को घुटने की सर्जरी के कारण बाहर रहना पड़ा था। अब उन्हें हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई है।
नेट सेशन के दौरान वे गेंदबाजी करते हुए चोटिल हुए थे। पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया एकादश के खिलाफ भारत का अभ्यास मैच शुक्रवार को खेला गया था। भारत ने मैच 74 रन से जीता था, मगर शमी उस मैच में नहीं थे।
मोहम्मद शमी के टीम से बाहर रहने के बाद भारत को नुकसान जरुर हुआ है। उन्होंने विश्व कप 2015 में भी जबरदस्त खेल दिखाया था। मैच ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की पिचों पर हुए थे।
इस बार भारत को फिर से उनके अनुभव का फायदा मिल सकता था।