'सात लाख से ज्यादा मुसलमानों और ईसाईयों को हिन्दू बनाया’

विश्व हिन्दू परिषद (वीएचपी) के नेता प्रवीण तोगड़िया

विश्व हिन्दू परिषद (वीएचपी) के नेता प्रवीण तोगड़िया दावा कर रहे हैं कि उनके संगठन ने दूसरे धर्मों के लोगों को हिन्दू धर्म में परिवर्तित किया है। वे इसे अपनी बहुत बड़ी उपलब्धि मान रहे हैं।

प्रवीण तोगड़िया पर यकीन किया जाये तो उनके अनुसार पिछले एक दशक में सात लाख से अधिक हिन्दू बनाये गये हैं। उनमें पांच लाख से अधिक ईसाई हैं। मुसलमानों की संख्या ढाई लाख बतायी है।

प्रवीण तोगड़िया ने वीएचपी के इस कार्य को घर वापसी कहा है।

तोगड़िया ने कहा कि उनकी घर वापसी की दर पन्द्रह हजार हर वर्ष है। पिछले साल उन्होंने चालीस हजार लोगों को हिन्दू धर्म में शामिल कर अपने पुराने रिकॉर्ड को तोड़ डाला है।

उनके आंकड़ें उनके मुताबिक आरएसएस के आंकड़ों से भिन्न हैं।

वीएचपी के इस नेता के बयान से कई चीजें साफ हो गयी हैं।

पहली यह कि हिन्दू संगठनों ने पिछले साल अधिक उग्रता दिखाई है। दूसरी यह कि घर वापसी वाला मुद्दा उछाले रखना उनका मुख्य एजेंडा बनता जा रहा है। जैसे-जैसे भाजपा लोकसभा चुनाव के करीब आती रहेगी दूसरे हिन्दूवादी संगठन भी अपनी कट्टरवादी सोच को हवा देते रहेंगे।

-गजरौला टाइम्स डॉट कॉम के लिए मोहित सिंह.