रामगोपाल यादव के बयान से सपा-भाजपा खिचड़ी की गंध

रामगोपाल-यादव-के-बयान-से-सपा-भाजपा-खिचड़ी-की-गंध

सपा सांसद प्रो. रामगोपाल यादव लखनऊ से लेकर दिल्ली तक सत्ता में यादव परिवार के दखल के बावजूद पत्रकारों के एक सवाल का जबाव पूर्व सांसद देवेन्द्र नागपाल के सिर मंढकर चल दिये।

रामगोपाल दिल्ली से मुरादाबाद जाते समय मेरीटन होटल में यहां थोड़ी देर के लिए रुके थे। उनसे यहां नेशनल हाइवे पर आबादी के बीच लाइट लगवाने की मांग अखबार वालों ने की तो वे यह कहकर चलते बने कि पूर्व सांसद देवेन्द्र नागपाल से कहो, लगवा देंगे।

सांसद-कंवर-सिंह-तंवर

उन्होंने मौजूदा सांसद कंवर सिंह तंवर या अपनी पार्टी के किसी मंत्री या विधायक का नाम क्यों नहीं लिया?

यह सवाल चर्चाओं में है।

कुछ लोगों का मानना है कि यह बयान भी सपा-भाजपा की मिलीभगत का संकेत है।

-गजरौला टाइम्स डॉट कॉम.