उत्तर प्रदेश में विधानसभा के चुनाव में ज्यादा समय नहीं है। प्रदेश की सरकार ने तय किया है कि वह युवाओं को लुभाने का हर संभव प्रयास करेगी। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपने भाषणों में युवाओं को साथ लेकर चलने की बात करते रहते हैं।
युवाओं को नौकरी मिले इसके लिए चर्चा है कि बजट में इसका खाका तैयार किया जा रहा है। अपने बजट भाषण में अखिलेश यादव नौकरियों की बात कर सकते हैं। यह बेरोजगार युवाओं के लिए बहुत लाभदायक होगा।
चर्चा यह भी है कि पुलिस विभाग में सबसे अधिक नौकरियां निकाली जा सकती हैं। खबर है कि करीब 60 हजार पुलिसकर्मियों की भर्ती की जा सकती है। 50 हजार से ज्यादा शिक्षकों की भर्ती हो सकती है। जबकि सफाई कर्मचारियों के 40 हजार पद हो सकते हैं। साथ ही नये पदों का सृजन भी प्रदेश सरकार करा सकती है।
मतलब यह है कि चुनाव की तैयारी के लिए अखिलेश सरकार कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। वह युवाओं की उम्मीदों को लेकर जिस तरह सत्ता में आयी थी और युवा मुख्यमंत्री के नेतृत्व में युवाओं के लिए भरपूर नौकरियों की तलाश को खत्म कर सकती है।
माना जा रहा है कि प्रदेश सरकार युवाओं के लिए कई तरह की ऐसी योजनायें ला सकती है जो उसे रोजगार उपलब्ध करायेंगी।