गजरौला में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

gajraula-republic-day-celebration-at-rajabpur-dp-singh

गजरौला में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर सभी शिक्षण संस्थाओं में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन ध्वजारोहण के साथ किया गया। बिजलीघर, ब्लाॅक कार्यालय, सीओ पुलिस कार्यालय आदि पर तिरंगा फहराया गया।

रजबपुर इंडेन गैस सर्विस के प्रबंधक डीपी सिंह ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने कहा कि देश के वीर सपूतों को याद करके हमें देश का सम्मान करना चाहिए। इस दौरान प्रीतम सिंह, सचिन कुमार, हरिपाल, सुधीर, मोमीन, आशिफ, संजय आदि मौजूद रहे।

children-of-adarsh-public-school-in-republic-day-at-gajraula

आदर्श बाल विकास जू.हा. स्कूल में वक्ताओं ने बच्चों से देशभक्त शहीदों के बताये मार्ग पर चलने का आहवान किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य अकबर अली, कुमुद शर्मा, आदि मौजूद रहे।

-गजरौला टाइम्स डाॅट काॅम.