बेरोजगारी का आलम : संविदा सफाईकर्मी की नौकरी के लिए 18 हजार से अधिक आवेदन पहुंचे, पद केवल 114

बेरोजगारी का आलम : संविदा सफाईकर्मी की नौकरी के लिए 18 हजार से अधिक आवेदन पहुंचे, पद केवल 114

इसी से अंदाजा लग जाता है कि बेरोजगारों की संख्या कितनी तेजी से बढ़ रही है। नौकरियां कम हैं और इच्छुक कई गुना। सरकारें चाहें जो दावे करें, मगर रोजगार के अवसर बढ़ती आबादी के साथ उपलब्ध नहीं हुए हैं।

अमरोहा पालिका ने 114 सफाई कर्मियों के पदों के लिए आवेदन मांगे थे। आवेदनकर्ताओं की संख्या 18 हजार को पार गयी।

निकाय चुनाव संपन्न होने के बाद संविदा सफाईकर्मियों की भर्ती पर लगी रोक हट गयी थी। आवेदन के लिए 18 जनवरी आखिरी तिथि थी। मगर बाद में तारीख 20 जनवरी कर दी गयी। इससे आवेदन करने वालों को दो दिन का और वक्त मिल गया।

सभी आवेदन सुरक्षित कर लिये गये हैं। अगले आदेश तक इस मसले पर कोई प्रक्रिया नहीं होगी।

-गजरौला टाइम्स डॉट कॉम अमरोहा.