दुनिया में एक इंसान ऐसा भी है जिसका सपना 1000 बच्चों का पिता बनने का है। उसका कहना है कि वह अगले कुछ सालों में इस रिकॉर्ड को बनाना चाहता है। उसने दावा किया है कि पहले ही उसके बच्चे दुनियाभर में फैले हैं।
ब्रिटेन के 41 वर्षीय साइमन वॉटसन स्पर्म डोनर हैं। वॉटसन अनाधिकृत स्पर्म डोनर हैं। उनके अनुसार वे अभी तक 800 बच्चों के पिता बन चुके हैं। वे पचास पाउंड में अपना शुक्राणु दान करते हैं। उनके ज्यादातर ग्राहक सोशल साइट के जरिये उनसे संपर्क करते हैं और वह उनकी मदद करते हैं।
साइमन वॉटसन ने अपना एक फेसबुक पेज बनाया हुआ है जिसपर लोग उनसे संपर्क करते हैं। वहां वे खुद के स्वास्थ्य से संबंधित सर्टिफिकेट और उनके ग्राहकों के संदेश भी पोस्ट करते हैं।