मोहम्मद शमी के पिता तौसीफ अहमद का कहना है कि गो तस्कर को बचाने का आरोप बेबुनियाद है। हमें इस मामले में जबरदस्ती घसीटा जा रहा है। हमारे परिवार को साजिश के तहत निशाना बनाया जा रहा है।
तौसीफ अहमद ने कहा कि उनका बेटा हसीब अहमद उस समय वहां मौजूद नहीं था। वह बाद में आया था। वह तो भीड़ में शामिल था।
पूरा मामला यहां क्लिक कर पढ़ें >>
उनका यह भी कहना है कि उन्होंने एक माह पहले डीएम वेदप्रकाश से शिकायत की थी। एक खबर के मुताबिक तौसीफ ने कहा है कि उनकी लोकप्रियता के कारण उन्हें फंसाया गया है। यह मोहम्मद शमी की तरक्की के बाद पनपी ईर्ष्या का परिणाम है।बताया जा रहा है कि उन्हें पहले फोन पर धमकाया भी गया है।
मोहम्मद शमी का भाई तौसीफ अहमद जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ चूका है। उसे बहुजन समाज पार्टी का समर्थन प्राप्त था। वह चुनाव हार गया था।