वसंत विहार का ट्रांसफॉर्मर फुंका, बिजलीघर पर लोगों का धरना

वसंत-विहार-का-ट्रांसफॉर्मर-फुंका-बिजलीघर-पर-लोगों-का-धरना
गजरौला के वसंत विहार मोहल्ले के फुंके पड़े ट्रांसफॉर्मर को बदलवाने के लिए लोग बारह बजे से बिजलीघर पर धरना व प्रदर्शन करने को मजबूर हैं, लेकिन एसडीओ या एक्सिएन में से कोई भी मौके पर नहीं आया।

लोग दोनों अधिकारियों को बार-बार फोन करते रहे लेकिन किसी ने कोई जबाव नहीं दिया।

मोहल्ले के लोगों का कहना है कि दो दिन से मोहल्ले में बिजली नहीं है जिससे मोहल्लावासी अंधेरे का जीवन जीने को मजबूर हैं।

बिजली विभाग में अंधेरगर्दी : संविदा कर्मियों के परिवार भुखमरी के कगार पर


मौके पर संविदा पर काम कर रहे कर्मचारी ही मौजूद थे। जिनका कहना था कि उन्हें अधिकारियों तथा ठेकेदार की मिलीभगत से आठ माह से वेतन भी नहीं मिला। उनका भी शोषण हो रहा है।

-गजरौला टाइम्स डॉट कॉम गजरौला.