गजरौला में 16 फरवरी से आर्ट ऑफ लिविंग के छह दिवसीय शिविर का आयोजन

art-of-living-shivir

आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर के आर्ट ऑफ लिविंग के छह दिवसीय शिविर का आयोजन गजरौला में सरस्वती शिशु मंदिर जूनियर हाईस्कूल में 16 फरवरी से 21 फरवरी तक होगा।

प्रातः छह से आठ बजे तक यह आयोजन होगा जिसमें योग, प्राणायाम, सत्संग सहित जीवन जीने की कला का प्रशिक्षण दिया जायेगा। सुदर्शन क्रिया द्वारा उपस्थित लोगों को आत्मज्ञान कराना शिविर का विशेष प्रयोजन है।

महाराष्ट्र से पधारे प्रशिक्षक संजय जी शिविर में मौजूद लोगों को प्रशिक्षण देंगे। जिससे उनका जीवन सुखद, सम्पन्न और निरोग हो सके।

dr-bs-jindal-dhanora
गजरौला से शिविर में भाग लेने वाले प्रमुख लोगों में डा. अजय पैसल, डा. जीके त्यागी, ऋषिपाल सिंह, सचिन कुमार, डा. निर्मला आर्य, रोहताश शर्मा आदि के नाम शामिल हैं।

चौ. इन्दरदेव सिंह तथा डा. बीएस जिन्दल का कहना है कि जल्दी ही शिविर में भाग लेने वाले लोगों की सूची को अंतिम रुप दिया जायेगा।

-गजरौला टाइम्स डॉट कॉम गजरौला.