अमरोहा जिले के सभी छह ब्लॉक प्रमुख निर्विरोध होने का रास्ता साफ हो गया है। ये सभी समाजवादी पार्टी समर्थित हैं। जोया में दूसरा कोई उम्मीदवार सामने नहीं आया। जिससे जुल्फिकार अली का चयन तय माना जा रहा था। मंडी धनौरा में दोनों प्रतिद्वंदी सपा के ही होने से एक को मनाकर बैठा देने से मामला सुलझ गया।
गजरौला, अमरोहा तथा हसनपुर में बसपा समर्थित उम्मीदवार सपा उम्मीदवारों के खिलाफ मैदान में थे लेकिन गजरौला और अमरोहा के दोनों बसपा समर्थित उम्मीदवारों को पुलिस प्रशासन ने नामांकन स्थल तक ही नहीं जाने दिया। इससे दोनों स्थानों पर भी सपा के निर्विरोध उम्मीदवारों के चयन का रास्ता साफ हो गया।
उधर हसनपुर में बसपा समर्थित उम्मीदवार का पर्चा ही रद्द कर दिया गया। गंगेश्वरी में भी सपा समर्थित उम्मीदवार को जिताने का रास्ता साफ कर लिया गया।