गजरौला का ललित अग्रवाल हत्याकांड : कब क्या हुआ, पूरी कहानी

lalit-agarwal-case-gajraula

गजरौला के कारोबारी ललित अग्रवाल की हत्या का खुलासा कर पाने में पुलिस अभी तक नाकाम रही है। सत्ता के नेताओं के दबाव में खुलसा न कर पाने के भी आरोप लगाये जा रहे हैं।

ललित अग्रवाल हत्याकांड में अबतक क्या हुआ, नीचे पढ़ें :

4 फरवरी 2016

  • गजरौला के कारोबारी ललित अग्रवाल की हत्या बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर उनके घर के सामने की.

5 फरवरी

  • पुलिस ने छानबीन शुरु करने का दावा किया.
  • गजरौला में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की नगर इकाई ने रेलवे स्टेशन रोड कार्यालय पर शोकसभा कर हत्यारों को जल्द पकड़ने की मांग की.
  • अमरोहा में अखिल भारतीय युवा वैश्य महासम्मेलन की जिला इकाई ने बैठक कर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी.
  • पूर्व सांसद देवेन्द्र नागपाल ने खुलासे की मांग की.
time-line-of-lalit-agarwal

6 फरवरी

  • गजरौला में मृतक ललित अग्रवाल के परिवार से पूर्व एसपी संजीव त्यागी और सीओ सिटी शील कुमार मिले और जानकारी ली.
  • शाम को व्यापारी एसओ से मिले और पुलिस से जल्द खुलासा करने को कहा.

7 फरवरी

  • गजरौला के अंबेडकर नगर मोहल्ले में जाटव समाज ने बैठक कर ललित अग्रवाल हत्याकांड पर चर्चा की तथा हत्यारों को पुलिस गिरफ्तार करने की मांग उठायी.

8 फरवरी

  • गजरौला में वरिष्ठ नागरिक समिति ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाये कि कई दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस की पकड़ से हत्यारे दूर हैं.

9 फरवरी

  • गजरौला के मोहल्ला महाजन बस्ती में खुलासे की मांग को लेकर लोगों ने जमकर नारेबाजी की.
  • शाम को गजरौलावासियों ने कैंडल मार्च निकाला.
  • पूर्व सांसद देवेन्द्र नागपाल ललित अग्रवाल के परिवार से मिले.

10 फरवरी

  • सांसद कंवर सिंह तंवर ललित अग्रवाल के घर पहुंचे.

11 फरवरी

  • पूर्व सांसद और भाजपा नेता चेतन चौहान व्यापारी के परिवार से मिले.

13 फरवरी

  • नवागत एसपी एस. चिनप्पा ललित के घर पहुंचे और परिवार से जानकारी ली.

14 फरवरी

  • लंबे समय बाद क्षेत्र के सपा विधायक एम. चन्द्रा को फर्सत मिली तो ललित अग्रवाल के परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने विधायक को खरी-खोटी सुनाई.

15 फरवरी

  • गजरौला वासियों ने सड़क पर उतरकर हत्या का इतने लंबे समय बाद भी खुलासा न होने पर बिजनौर रोड को जाम कर अपना विरोध दर्ज किया. बाजार बंद कर दिया गया.
  • पुलिस और प्रशासन पर सत्ता के दबाव में हत्या का खुलसा न करने का आरोप लगाया.
  • मृतक ललित अग्रवाल के बड़े भाई विजय अग्रवाल ने 20 फरवरी तक खुलासा न होने पर परिवार सहित आत्मदाह करने की चेतावनी दी.

 ललित अग्रवाल हत्याकांड से सम्बंधित सभी ख़बरें यहाँ क्लिक कर पढ़ें >>

-गजरौला टाइम्स डॉट कॉम गजरौला.