संजय दत्त की रिहाई : आखिर 23 साल लम्बी कहानी ख़त्म हुई, लेकिन सवाल भी उठे

sanjay-dutt-with-manyata-wife

संजय दत्त जेल से बाहर आ गए हैं. उन्हें मुंबई ब्लास्ट मामले में जेल हुई थी. संजय दत्त की सजा मई 2016 में ख़त्म होती, लेकिन उनके व्यवहार की वजह से उन्हें 25 फरवरी को छोड़ा गया. वे बीच-बीच में छुट्टी पर आते भी रहे हैं, जिसकी खूब आलोचना की गयी.

देखें संजय दत्त मुंबई धमाके से जुड़ी खास बातें :

sanjay-dutt-out-of-jail

गजरौला टाइम्स डॉट कॉम.