शिवा शिम्पी चिनप्पा अमरोहा के नये एसपी, संजीव त्यागी मेरठ पीएसी में सेनानायक बनाये गये

shiva-shimpi-chinappa-amroha
उत्तर प्रदेश में पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल हुआ है। अमरोहा जिले के एसपी संजीव त्यागी का तबादला हो गया है। उन्हें मेरठ में 44 वाहिनी पीएसी में सेनानायक का पद मिला है। उनके स्थान पर हाथरस के एसपी शिवा शिम्पी चिनप्पा नये अमरोहा पुलिस अधीक्षक बनाये गये हैं।

संजीव त्यागी बीते साल 29 जून को अमरोहा के एसपी बने थे। वे यहां आठ महीने तक रहे। कई मामलों में उन्होंने बहुत चुस्ती दिखायी थी। माना जा रहा है कि सियासी तिरंदाजों को वे खटक भी रहे थे। लेकिन दूसरी तरफ यह भी चर्चा है कि अखिलेश सरकार कानून व्यवस्था को सुधारने का प्रयास कर रही है इसके लिए तबादले किये जा रहे हैं।

sanjeev-tyagi-IPS

नये एसपी शिव शिम्पी चिनप्पा 2009 के बैच के आइपीएस हैं। वे कर्नाटक राज्य के बालाकोट के रहने वाले हैं। चिनप्पा एमएसएसी और पीएचडी धारक हैं।

चिनप्पा के लिए अमरोहा में अपराधों को रोकना चुनौती भरा कार्य होगा।

-गजरौला टाइम्स डॉट कॉम अमरोहा.