समाजवादी पार्टी व्यापार सभा ने पार्टी की उपलब्धियों को बताया। उन्होंने कहा कि पार्टी व्यापारियों के हित में काम कर रही है।
व्यापार सभा की बैठक में 2017 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की सफलता के बारे में कहा गया कि पार्टी आगामी चुनाव में सफलता के नये शिखर हासिल करेगी।
मुरादाबाद के रामगंगा पुल पर आयोजित बैठक में देहात विधायक शमील उल हक मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित थे। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार की उपलब्धियों का बखान करते हुए कहा कि सरकार ने हर वर्ग के हित के लिए लाभकारी योजनायें चला रखी हैं।
जिला अध्यक्ष भूप सिंह यादव ने कहा कि व्यापारियों को जितना सम्मान समाजवादी पार्टी ने दिया है, अन्य किसी पार्टी ने नहीं दिया।
उन्होंने कहा कि व्यापारी एकजुट होकर सपा को प्रदेश में लायें।