एशिया कप में भारत ने श्रीलंका को पांच विकेट से हरा दिया है. इसी के साथ भारत एशिया कप के फाइनल में पहुंच गया है. यह भारत की लगातार तीसरी जीत है.
इससे पहले बांग्लादेश और पाकिस्तान के ख़िलाफ़ जीत दर्ज की थी.
भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी की. श्रीलंका ने 138 रन बनाये. भारत ने 19.2 ओवर में मैच जीत लिया.
विराट कोहली ने 47 गेंद में 56 रन बनाए.
भारत की ओर से शिखर धवन ने केवल एक रन बनाया और अपना विकेट गंवा बैठे. रोहित शर्मा 15 रन बना पाये. भारत ने अपने शुरुआती दो विकेट मात्र 16 रन पर गंवा दिये थे.
विराट कोहली और सुरेश रैना ने भारत की लड़खड़ाती पारी को संभाला. उन्होंने मिलकर 54 रन की साझेदारी खेली.
सुरेश रैना 25 रन बनाकर चलते बने. उन्होंने इसके लिए 26 गेंद खेलीं.
बाद में युवराज सिंह ने 18 गेंद में 35 रन बनाये. इसमें उनके तीन छक्के शामिल थे जिसमें हेराथ की दो गेंद पर लगातार छक्के लगाये थे.
श्रीलंका की ओर से कपूदेगरा ने 30 रन बनाये. सिरिवरदना ने 22 रन का योगदान किया.
गेंदबाजी में भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह, रविन्द्र जडेजा और हार्दिक पांडया ने दो-दो विकेट लिए. आशीष नेहरा को एक विकेट ही मिल सका.
श्रीलंका के नुवन कुलसेकरा ने 2 विकेट लिए, जबकि परेरा, हेराथ और शनाका को एक-एक विकेट मिला.
भारत एशिया कप के फाइनल में पहुंच चुका है.