'पिछड़े इलाके को विकास में प्राथमिकता' -भुट्टो

mumtaz-ali-bhutto-gajraula-pramukh

नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख मुमताज अली उर्फ भुट्टो ने कहा है कि वे सबसे पहले अपने ब्लॉक के खादर क्षेत्र के पिछड़े इलाके के विकास पर ध्यान केन्द्रित कर रहे हैं। गजरौला में एक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान टाइम्स से भुट्टो बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गंगा के खादर के गांव शेष इलाके से विकास में पिछड़ गये हैं। ऐसे में वहां काम की ज्यादा जरुरत है।

युवा ब्लॉक प्रमुख ने चकनवाला के पास पेंटून पुल के स्थान पर स्थायी पुल के बाबत पूछने पर बेबाकी से कहा कि उसके निर्माण की पूरी कोशिश होगी। उन्होंने चिंता जाहिर की कि पुल के अभाव में हमारे ब्लॉक के एक दर्जन से अधिक गांव बरसात में शेष क्षेत्र से कट जाते हैं। लोगों की यह दिक्कत दूर की जानी चाहिए। वे इसे गंभीरता से ले रहे हैं।

ब्रजघाट से तिगरी तक गंगा तटवर्ती क्षेत्र के सौन्दर्यीयकरण के सवाल पर मुमताज अली ने कहा कि फाइल केन्द्र सरकार के संबंधित विभाग में लंबित है। ऐसे में यह मामला केन्द्र के हाथ में है। फिर भी जहां तक हो सकेगा वे भी कोशिश में पीछे नहीं रहेंगे। अपने विकास खंड के गांवों के चहुंमुखी विकास के लिए वे कृतसंकल्प हैं।

-गजरौला टाइम्स डॉट कॉम गजरौला.