उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 15 अप्रैल को अमरोहा जिले के नौगांवा सादात में आयेंगे। इसकी तैयारी को भव्य बनाने के लिए दर्जा राज्यमंत्री मौलाना जावेद आब्दी पूरी ताकत लगा रहे हैं। वे चाहते हैं कि मुख्यमंत्री का उनके इलाके में दौरा यादगार बन जाये। ऐसा दौरा कि अखिलेश बाबू उसे कभी भूल न पायें।
कहा जा रहा है कि 15 अप्रैल वही तारीख होगी जिस दिन नौगांवा तहसील की घोषणा की जायेगी। यह घोषणा स्वयं मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा की जायेगी।
आब्दी ने कहा है कि नौगांवा उत्तर प्रदेश की मॉडल तहसील बनेगी। उनके अनुसार यहां सभी सुविधायें मुहैया करायी जायेंगी। नौगांवा में लड़कियों के लिए एक डिग्री कालेज की घोषणा भी मुख्यमंत्री कर सकते हैं।
15 अप्रैल के कार्यक्रम के अनुसार पंजतानि गेट का मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शिलान्यास करेंगे। साथ ही बस अड्डे की सौगात भी दी जा सकती है।
इस दौरान जानेमाने शहनाई वादक विस्मिल्ला खां के पुत्र कार्यक्रम को संगीतमय बनायेंगे।
इसके अलावा कई अहम घोषणायें मुख्यमंत्री कर सकते हैं। वैसे भी यह चुनावी साल है जिसमें बातें खूब होंगी। उनके अमल में लाने की बात बाद में होती रहेगी।