नौगांवा तहसील प्रकरण : इन गांवों से क्या दुश्मनी है मौलाना की?

naugawan-tehsil-javed-abdi

रजाकपुर, कलाली, खालकपुर खुर्द, ढक्का, मखदूमपुर, याहियापुर, छावी, याकूबपुर उर्फ रामनगर, मुनव्वरपुर उर्फ मुनीमपुर, सिंकदरपुर, हादीपुर कलां, चक अल्हेदादपुर, खेतापुर, जहांगीरपुर, नौराहन, लालू नगला आदि दो दर्जन से अधिक ऐसे गांव हैं जिन्हें नयी तहसील पहले से कई गुना दूर हो जायेगी, बल्कि कई वाहन भी बदलने पड़ेंगे। साथ ही ब्लॉक और तहसील आपस में बहुत ही अलग-अलग हो जायेंगे। इन गांवों को नौगांवा सादात से जोड़ने से यहां के लोगों के साथ बहुत बड़ा अन्याय है।

जरुर पढ़ें : मौलाना की सनक के आगे लाचार जिला प्रशासन और सरकार


इन गांवों के लोगों का सवाल है कि हमसे मौलाना आब्दी की क्या दुश्मनी है? हम नयी तहसील के खिलाफ नहीं, बल्कि हम चाहते हैं कि नयी तहसील ऐसी जगह बने जहां आने-जाने और काम कराने में समय और धन की बचत हो। यहां उल्टा हो रहा है।

जरुर पढ़ें : अमरोहा डीएम वेद प्रकाश आंख मूंद कर मौलाना की बात क्यों मान रहे हैं?


इन गांवों के लोगों ने कहा है कि यदि उन्हें जबरन नौगांवा में जोड़ने का प्रयास किया गया तो बवाल खड़ा कर देंगे।

-गजरौला टाइम्स डॉट कॉम अमरोहा.