गजरौला नगर पालिका परिषद का काम कर रहे नगर पंचायत बोर्ड ने शुक्रवार को लगभग 31 करोड़ का जो बजट पारित किया है उसमें भवन, नाला और सड़क निर्माण में आधे से अधिक धन खर्च किया जायेगा। इस मद में 1750 लाख रुपये खर्च करने का इरादा है।
जरुर पढ़ें : 32 लाख में लगी लाइटें 32 दिन भी नहीं जलीं
जबकि पथ प्रकाश में 2 करोड़ 50 लाख, जलसम्पूर्ति में एक करोड़, वृक्षारोपण में 1 लाख, एम्बुलेंस के लिए ढाई लाख, सौन्दर्यीयकरण और डा. आशा कौशिक पुस्तकालय के लिए पचास-पचास लाख खर्च होंगे।
मा. काशीराम शहरी समग्र विकास योजना को मात्र पचास लाख ही दिये जाने का प्रस्ताव किया है जबकि स्वास्थ्य और सफाई भी इसी राशि में शामिल हैं।
जरुर पढ़ें : सबसे तेज काम करने का रिकॉर्ड कायम किया पालिका बोर्ड ने
कर्मचारियों के वेतन के लिए 2 करोड़ लाख की मांग की गयी हैै। ऐसे में खुले में शौच करने से रोक के लिए सुलभ शौचालय यहां इस बार भी बनने नामुमकिन लगते हैं।