'साईं 21वीं सदी का सबसे बड़ा पाखंड' -आचार्य धर्मेन्द्र

acharya-dharmendra-sai-baba

अध्यात्मिक गुरु आचार्य धर्मेन्द्र ने कहा है कि शिरडी का साईं 21वीं सदी का सबसे बड़ा पाखंड है। आचार्य ने एक टीवी चैनल से साक्षात्कार के दौरान यह बयान दिया। उन्होंने बढ़ती गोहत्या और मांस भक्षण की बढ़ रही लत पर क्षोभ व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमारे देश के लिए सबसे भयंकर अमंगलकारी है। आज भारत बीफ निर्यात का सबसे बड़ा केन्द्र बन चुका।

आचार्य धर्मेन्द्र ने देश की दुर्दशा का हवाला देते हुए कहा कि मंदिर टूट रहे हैं और कब्रों पर चादरें चढ़ाई जा रही हैं। देश में सूखा या अतिवृष्टि नहीं होगी तो और क्या होगा?

चैनल से रुबरु शंकराचार्य स्वरुपानंद सरस्वती ने शिंगणापुर में शनि की पूजा महिलाओं द्वारा करने को अमंगलकारी बताते हुए कहा कि शनि क्रूर ग्रह है, इसलिए अब महिलाओं के प्रति अपराधा बढ़ेंगे।

-गजरौला टाइम्स डॉट कॉम.