नौगांवा सादात सीट से राष्ट्रीय परिवर्तन दल के विधानसभा सीट के उम्मीदवार रवीन्द्र शर्मा ने गजरौला थाने में दो युवकों के साथ सपा कार्यकर्ताओं द्वारा की मारपीट पर रोष व्यक्त करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
जरुर पढ़ें : सपाईयों की गुंडागर्दी के शिकार युवकों का मामला : भावी रणनीति को समिति गठित
रापद प्रत्याशी का कहना है कि गजरौला पालिकाध्यक्ष हरपाल सिंह जैसे लोगों पर भरोसा नहीं किया जाना चाहिए। शर्मा का कहना है कि इस तरह के लोग दोनों ओर मिलकर अपना उल्लू सीधा करने के प्रयास में रहते हैं।
साथ में पढ़ें : जिलेभर के जाट नेता एक मंच पर आये
रापद नेता ने भरोसा दिलाया कि वे हर तरह से पीड़ित युवकों के साथ हैं तथा उनपर लगे झूठे आरोपों को वापस लिया जाना चाहिए। दोषी सपाईयों तथा उनकी हमदर्द पुलिस के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।