'मोदी जी सूखा मुक्त करिये, कांग्रेस मुक्त भारत खुद हो जायेगा’

modi-and-sanjay-raut

सूखे की चपेट में भारत के कई राज्य आने के बाद राजनीतिक सरगर्मी तेज हुई थी, लेकिन कुछ दिनों की चर्चाओं के बाद सूखे के संकट को झेल रहे लोगों पर से ध्यान हटकर अगस्ता डील पर चला गया जिसमें कांग्रेस को फांसने की पूरी कोशिश भाजपा द्वारा जारी है।

लेकिन शिवसेना भाजपा पर अपने तरह के हमले करने और उन्हें नसीहत देने से पीछे कैसे हट सकती है।

शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि देश को कांग्रेस मुक्त करने से पहले सूखा मुक्त करना होगा।

उन्होंने कहा है,'आप(मोदी जी) सूखा मुक्त भारत करिये, अपने आप देश कांग्रेस मुक्त हो जायेगा। सूखा 50 साल की देन है।’

सूखे के कारण भारत में विकराल स्थिति हो गयी है। एक तरफ जहां पहले सरकार ने कहा था कि इस साल बरसात अच्छी होगी, वहीं दूसरी ओर अब कहा जा रहा है कि बरसात अच्छी नहीं होगी। अप्रैल महीने की बीस-बाइस तारीख तक मौसम विभाग कहता फिर रहा था कि बरसात होगी। एक बूंद तक नहीं बरसी।

शिवसेना कह रही है कि सरकार बैंकों से लेकर अरबों डकराने वाला विजय माल्या देश से भागने दिया, लेकिन किसान जिसकी हालत बदतर है उसे कर्ज माफी नहीं दी जा सकी।

संजय राउत ने कहा कि लोग भारत माता की जय बिना धर्म और जाति की परवाह किये बोलेंगे, लेकिन उनके पेट भरे होंगे तभी वे ऐसा कर सकेंगे।

शिवसेना जिस राज्य में अपनी ताकत का डंका पीटते नहीं थकते और जहां भाजपा ने उसके सहयोग से सरकार बनायी है वहां सबसे सूखे की मार सबसे अधिक है। सभी जानते हैं कि वहां आत्महत्याओं का सिलसिला थमता नहीं।

-गजरौला टाइम्स डॉट कॉम के लिए मोहित सिंह.