जाट युवकों की गिरफ़्तारी के खिलाफ़ उमड़े जनसैलाब की तस्वीरें

गजरौला में युवकों की मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर गजरौला थाने में मारपीट की बात सामने आयी है. इसे लेकर जाट समुदाय के लोगों ने भारी संख्या में अमरोहा में एक सभा की.

प्रस्तुत हैं अमरोहा की तस्वीरें :


jat-protest-in-amroha-1
भाकियू राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौ. विजयपाल सिंह, भाकियू जिलाध्यक्ष चौ. उम्मेद सिंह, भाजपा नेता पूर्व एमएलसी डा. हरि सिंह ढिल्लो, पूर्व ब्लॉक प्रमुख जयदेव सिंह मौजूद रहे.

jat-protest-in-amroha-2
भारी संख्या में जाट समाज के लोग एकत्रित हुए.

amroha-jat-protest-3
yudhvir-singh-amroha-jat-protest
रालोद और भाजपा नेताओं ने भी भीड़ को संबोधित किया.

ajeet-singh-amroha-jat-protest
विरोध प्रदर्शन में मौजूद जाट नवयुवक भूपेन्द्र सिंह, अजीत चौधरी, युद्धवीर सिंह आदि.

chanderpal-singh-in-amroha-protest
पूर्व मंत्री चौ. चंद्रपाल सिंह गिरफ्तार युवकों के समर्थन में पहुंचे.

-गजरौला टाइम्स डॉट कॉम.