कबीर क्या, वहां तो शाहरुख, सलमान और आमिर भी न नजर आयें

kabir-khan-heckled-in-pakistan

कबीर खान की फिल्में देखने के बाद भारत और पाकिस्तान और आतंकवाद की बात होती है। वे अभी तक 5 फिल्में लेकर हमारे सामने आये हैं।

पाकिस्तान में एयरपोर्ट पर कबीर खान को जूता दिखाया गया। उन्हें अपशब्द कहे गये। इस चक्कर में देश के पीएम मोदी का जिक्र भी हुआ। इस घटना के कई वीडियो वहां मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल फोन से बनाये।

पाकिस्तान के लोगों की ओर से सार्वजनिक तौर पर शायद यह पहला मामला होगा जब कबीर खान को निशाना बनाया गया है।

वैसे इसके बाद कबीर खान ने कहा कि भारत और पाकिस्तान की मीडिया उसे तूल न दे। वे शायद भूल गये कि तूल तो उसे यूट्यूब सरीखी वेबसाइट पर पहले ही दिया जा चुका था। उनका वीडियो वायरल हो गया।

2007 में उनकी फिल्म 'काबुल एक्सप्रेस’ को पाकिस्तान में बैन सहन करना पड़ा। बजरंगी भाईजान को कई कट के बाद दिखाया गया।

लगता है आने वाले समय में कबीर खान की फिल्मों पर पाकिस्तान में टीवी सैट न तोड़ दिये जायें। कहीं क्रिकेट वाली बात फिल्मों पर लागू हो गयी तो कबीर क्या, वहां तो शाहरुख, सलमान और आमिर भी न नजर आयें।

वैसे इस घटना के बाद दूसरे फिल्मी सितारों का क्या रियेक्शन होगा, यह पता नहीं चला।

-गजरौला टाइम्स डॉट कॉम के लिए अमित कुमार.