बरेली में सड़क दुघर्टना की खबर यहां दिन निकलते ही जंगल की आग की तरह फैल गयी। लोग भारी संख्या में मारुत प्रभाकर के पैतृक आवास पर एकत्र होने शुरु हो गये। होनहार तथा मिलनसार इस युवक की अचानक मौत से लोग सन्न रह गये।
सड़क हादसे में मारुत प्रभाकर की दुखद मौत
उनके परिजन बरेली को रात में ही दौड़ गये जबकि महिलायें और पिता दुखी लोगों के बीच घिरे गमगीन माहौल में आंसू बहाने को मजबूर हैं। जिसे देखकर वहां पहुंच रहे लोग भी अपने आंसू नहीं रोक पा रहे।