मायावती ने मारुत के परिवार को भेजे 11 लाख रुपये

marut

बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा भेजे ग्यारह लाख रुपये बसपा नेताओं ने सड़क दुघर्टना में मृत बसपा नेता मारुत प्रभाकर के पिता को उनके घर आकर भेंट किये तथा गहरी संवेदना प्रकट की।

13/14 अप्रैल की रात में अम्बेडकर जयंती मनाने लखनऊ जाते समय मारुत की कार बाईपास रोड पर ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराकर दुघर्टनाग्रस्त हो गयी थी जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गयी और उनके साथ कार सवार बसपा जिलाध्यक्ष सोमपाल सिंह, बसपा नेता देवेन्द्रपाल गुड्डू तथा टीटू गंभीर रुप से घायल हो गये थे। खबर मिलने पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने दुख व्यक्त करते हुए दुखी परिवार को 11 लाख रुपये देने की घोषणा की थी।

पढ़ें : मारुत के घर पहुंची भीड़ की आंखें नहीं रोक पायीं आंसू


इसी सिलसिले में पार्टी के जोन कोऑर्डिनेटर गिरीश चन्द और अतर सिंह राव मारुत प्रभाकर के शोक संतृप्त परिवार से मिले। दुखद मृत्यु पर शोक जताया और मृतक के पिता को 11 लाख रुपये सौंप दिये। उनके साथ जोन कोऑर्डिनेटर लोकमान सिंह, मंडल  कोऑर्डिनेटर शेर सिंह बौद्ध, एमएलसी सुबोध पाराशर, नौगांवा सादात प्रत्यशी जयदेव सिंह, मंडल धनौरा प्रत्याशी डा. संजीव लाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य वीरेन्द्र सिंह, जिला पंचायत सदस्य पति भूपेन्द्र सिंह, विपिन चौधरी, पूर्व विधायक हाजी शब्बन, चन्द्रपाल सैनी तथा डा. होरी सिंह सहित कई बसपा नेता मौजूद थे। बताया गया कि बसपा के वरिष्ठ नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी भी 29 अप्रैल को शोक संतृप्त परिवार को ढांढस बंधाने यहां आयेंगे।

-गजरौला टाइम्स डॉट कॉम गजरौला.