'गांव-गांव जाकर पार्टी की नीतियां बताने पर मिलेगी कामयाबी’

बहुजन-समाज-पार्टी

बहुजन समाज पार्टी की एक बैठक में संगठन को मजबूत बनाने पर विचार किया गया। कहा गया कि बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने से ही पार्टी बेहतर होगी।

बसपा के जोन कॉर्डिनेटर डा. होरी सिंह ने कहा कि कार्यकर्ताओं को तेजी से काम करना होगा। उन्हें हर स्तर पर कार्य करना है, मगर निचले स्तर से काम करने पर जीत पक्की होगी। गांव-गांव जाकर कार्यकर्ताओं को बसपा की नीतियों को पहुंचाना होगा। उससे पार्टी कामयाबी हासिल करेगी। साथ ही अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ना होगा। 

"गांव-गांव जाकर कार्यकर्ताओं को बसपा की नीतियों को पहुंचाना होगा"


जिलाध्यक्ष सोमपाल सिंह ने आगामी विधानसभा चुनाव में अधिक सक्रियता से भाग लेने के लिए कार्यकर्ताओं से अपील की। उन्होंने कहा कि सभी पार्टी के कार्यकर्ता तेजी से चुनाव अभियान में जुट जायें।

इस दौरान बसपा प्रत्याशी नौशाद अली, विधानसभा अध्यक्ष शंकर सिंह, जिला सचिव सुरेश सैनी, बहाव सैफी, राजपाल, संतराज सिंह, योगेन्द्र शर्मा, हरिदास, दारा सिंह, महीलाल, आदि मौजूद थे।

-गजरौला टाइम्स डॉट कॉम अमरोहा.