अहरौला क्रिकेटी लीग 2016 (ACL) का शनिवार को उद्घाटन हो गया। यह आयोजन अहरौला तेजवन में किया जा रहा है। पहला मैच खाईखेड़ा और गजरौला के बीच मैच खेला गया जिसमें खाईखेड़ा ने गजरौला को आसानी से पराजित कर दिया। लीग का उद्घाटन बसपा विधानसभा उम्मीदवार डा. संजीव लाल ने किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए खाईखेड़ा की टीम ने निर्धारित 16 ओवर में 215 रन बनाये। टीम की ओर से मोहसिन ने सर्वाधिक 122 रन बनाये जिसमें उन्होंने मात्र 54 गेंद खेलीं।
लक्ष्य का पीछा करते हुए गजरौला चौहानपुरी की टीम 80 रन भी नहीं बना सकी। पूरी टीम मात्र 76 रन पर बिखर गयी।
इंस्टेंट हाइ चैटिंग एप की ओर से राजेन्द्र सिंह द्वारा मोहसिन को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।