अमरोहा में पटाखा कारखाने में विस्फोट से चार की मौत, कई गंभीर घायल

amroha-patakha-factory-blast

अमरोहा में मोहल्ला दानिशमंदान नई बस्ती में पटाखा बनाते समय हुए विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गयी जबकि कई गंभीर रुप से घायल हो गये। यह घटना सुबह हुई।

मुनव्वर आतिशबाजी का काम पिछले काफी समय से कर रहा था। आबादी के बीच उसने अपने घर में ही पटाखा बनाने का कारखाना बना रखा था। मंगलवार की सुबह जब वह आतिशबाजी का काम कर रहा था उस दौरान आग लग गयी। देखते ही देखते आग से वहां रखा आतिशबाजी का सामान जलने लगा। पटाखे, बम, बारुद आदि में आग भड़कने से विस्फोट होने लगे। कुछ देर में इलाका धमाके से दहल उठा।

क्लिक कर देखें : अमरोहा पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट के बाद की तस्वीरें


धमाके के बाद मुनव्वर के घर की छत उड़ गयी। साथ ही मकान की दीवारें क्षतिग्रस्त हो गयीं। आसपास के घरों को भी विस्फोट के बाद नुकसान पहुंचा है।

धमाके में परिवार के कई लोग गंभीर रुप से घायल हो गये। चार लोगों की मौत हो गयी। घायलों को मुरादाबाद रेफर कर दिया गया।

सूचना के बाद डीआइजी ओंकार सिंह, डीएम वेदप्रकाश, एसपी डा. एसएस चिनप्पा आदि घटनास्थल पर पहुंचे।

मोहल्ले वालों का कहना है कि उन्होंने आतिशबाजी के इस कारखाने को लेकर पुलिस से शिकायत की थी, लेकिन उसपर कोई ध्यान नहीं दिया गया। लोगों का आरोप है कि पुलिस को पता था, फिर भी पटाखे घनी आबादी में बनाये जा रहे थे।

(फोटो : समीर)

-गजरौला टाइम्स डॉट कॉम अमरोहा.