'अरविन्द केजरीवाल हैं छोटा मोदी’

अरविन्द-केजरीवाल-हैं-छोटा-मोदी

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को 'छोटा मोदी’ कहा है। यह उन्होंने विज्ञापन मामले में दिल्ली सरकार और मोदी सरकार की तुलना करने के बाद कहा।

अरविन्द केजरीवाल ने सुबह ट्वीट कर कहा था कि मोदी सरकार ने अपने प्रचार में एक हजार करोड़ रुपये खर्च किये हैं। जबकि आम आदमी पार्टी ने केवल 150 रुपये खर्च किये हैं।

"अरविन्द केजरीवाल झूठ बोलते हैं और 'छोटा मोदी’ हैं"

प्रदेश-कांग्रेस-अध्यक्ष-अजय-माकन

अजय माकन ने कहा कि पीएम मोदी बिना किसी कर परवाह किये विज्ञापन पर करोड़ों खर्च रहे हैं। मोदी जनता पर ध्यान नहीं दे रहे। वहीं केजरीवाल भी जनता के पैसे से अपने प्रचार में विज्ञापनों पर करोड़ों पानी की तरह बहा रहे हैं।

उन्होंने केजरीवाल पर आरोप लगाया कि वे झूठ बोलते हैं और 'छोटा मोदी’ हैं। विज्ञापनों के द्वारा ही सरकार की उपलब्धि गिनवा रहे हैं क्योंकि दिल्ली में जनता के विकास पर कुछ नहीं किया गया। उन्होंने नसीहत देते हुए कहा कि केजरीवाल दिल्ली पर ध्यान दें और जनता का पैसा बर्बाद न करें।

-गजरौला टाइम्स डॉट कॉम नई दिल्ली.