गजरौला में रेलवे स्टेशन रोड पर केन्द्रीय ब्राह्मण महासभा और भाजपा के युवा कार्यकर्ताओं ने मुरादाबाद की मेयर बीना अग्रवाल के निधन पर एक शोक सभा का आयोजन किया। उनकी आत्मा की शांति के लिए यह शोक सभा प्राचीन शिव मंदिर में हुई।
इस दौरान पं. दयानंद शर्मा ने कहा कि बीना अग्रवाल अपनी सादगी के लिए दूर-दूर तक विख्यात थीं। उनके निधन से मुरादाबाद मंडल को काफी क्षति पहुंची है, जिसकी भरपाई करना असंभव है।
जरुर पढ़ें : मुरादाबाद की मेयर बीना अग्रवाल का दिल का दौरा पड़ने से निधन
शर्मा ने आगे कहा कि मुरादाबाद की माहपौर बीना ने अपने सरल एवं मृदु स्वभाव के कारण ही दो बार मुरादाबाद की कमान संभाली। वे नेता कम, समाजसेवक अधिक थीं। उनके निधन से हर समाज को गहरा सदमा लगा है। उन्होंने डेढ़ दशक में लोगों के दिलों में जगह बना ली थी।
शोक सभा में मौजूद लोगों ने उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख ईश्वर से प्रार्थना की।
इस अवसर पर पं. अजय शर्मा, डा. जितेन्द्र सिंह, प्रमोद वर्मा, अशोक अग्रवाल, प. हरप्रसाद शर्मा, दीपक अग्रवाल, पं. राजेन्द्र शर्मा, अमित शर्मा, कैलाश ठाकुर, राजा शर्मा, शगुन अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, केहर सैनी, विक्की अग्रवाल, दीपराज चौहान, देवसागर आदि मौजूद रहे।