राष्ट्रीय क्रांतिकारी पार्टी ने प्रदेश में गौहत्या पर पाबंदी के साथ ही शराबबंदी की भी मांग की है। यहां आयोजित बैठक में मांग की गयी कि यहां भी गुजरात और बिहार की तरह शराब पर पाबंदी लगनी चाहिए।
वक्ताओं ने कहा कि गाय की उपयोगिता और महत्व की सभी को जानकारी है तथा एक बड़े वर्ग की आस्था उसके साथ जुड़ी है। इसलिए गौहत्या पर पाबंदी जरुरी है। शराब के दुष्परिणामों को समाज भुगत रहा है। जिससे निजात के लिए उसपर तुरंत पाबंदी समाज हित में है।
पार्टी जल्दी ही शराबबंदी के लिए आंदोलन करेगी।
बैठक में जीशान हैदर मलिक, उमेश कुमार चौहान, नेहा चौहान, जावेद अख्तर, यूसुफ सैफी, शानू सैफी, जुनैद अली, डा. महबूब मलिक आदि मौजूद थे।