पके आम की तरह टूटकर गिर रहे हाइटेंशन तार, विभाग बेखबर

बिजली विभाग कितना लापरवाह

बिजली विभाग कितना लापरवाह है, इसका अंदाजा समय-समय पर लगता रहता है। विभाग के पास व्यवस्थायें हैं, लेकिन वह उनका रोना रोता है या उसपर गौर नहीं करता। जर्जर तार मौत को खुलेआम दावत दे रहे हैं। वे पके आम की तरह कभी भी टपक पड़ते हैं।

कल दोपहर जब हाइटेंशन लाइन का तार टूटकर गजरौला इंद्रा चौक पर गिरा तो अफरातफरी मच गयी। गनीमत रही कि उसके नीचे कोई नहीं आया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। इंद्रा चौक पर हमेशा आवाजाही रहती है। यहां वाहनों का रेला रहता है।

जरुर पढ़ें : हसनपुर बिजलीघर में तोड़फोड़ पर किसानों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज


विभाग ने जर्जर और खराब लाइनों को बदलवाने पर कभी विचार नहीं किया। यही कारण है कि आयेदिन तार टूटकर गिरते रहते हैं। उन्हें जोड़गांठ कर फिर से दुरुस्त करने की कोशिश की जाती है, लेकिन जर्जर तार हैं, फिर टूट जाते हैं।

एसडीओ गजरौला एसपी सिंह ने कहा कि जर्जर तारों को बदला जायेगा। लाइनों पर गार्डिंग की जायेगी।

अब एसडीओ ने कह दिया और काम पूरा हो गया। यह काम कब पूरा होगा इसपर उन्होंने कुछ नहीं कहा।

बिजली विभाग को संजीदा होने की जरुरत है क्योंकि यहां बड़ा हादसा कभी भी हो सकता है।

-गजरौला टाइम्स डॉट कॉम गजरौला.