आगामी पालिका चुनाव में महाजन बस्ती मोहल्ले से अपने वार्ड में युवा एडवोकेट विशाल शर्मा सभासद उम्मीदवार होंगे। विशाल स्व. सुभाष शर्मा के बेटे हैं तथा अमरोहा में वकालत की प्रैक्टिस में संलग्न हैं।
जरुर पढ़ें : संभावनायें तलाश रहे अध्यक्ष पद के दावेदार
विशाल का कहना है कि महाजन मोहल्ला मूल गजरौला की पुरानी आबादी को अपनी गोद में समेटे है। नगर पंचायत से पालिका बनने के कारण वार्ड सीमा निर्धारण होने पर उनके वार्ड की संख्या तथा सीमाओं का सही पता चलेगा। उसके बाद वे अपने वार्ड की वस्तुस्थिति तथा समस्याओं से परिचित होंगे और उनके समाधान का ब्लू प्रिंट तैयार कर उसे लोगों के बीच रख उनकी राय लेंगे। वे अपने वार्ड को आदर्श वार्ड बनाने के लिए सभासद बनने की अभिलाषा से मैदान में उतरना चाहते हैं। उनकी कोई निजि महत्वाकांक्षा नहीं है।