जिला पंचायत सदस्य का चुनाव हारने के बाद सपा छोड़ चुके कावेन्द्र सिंह अपनी कमजोर पड़ती राजनीतिक जमीन को खिसकने से बचाने में जी जान से जुट गये हैं। वे भाजपा में जाना चाहते हैं। इसके लिए वे कई नेताओं के द्वार खटखटा चुके लेकिन सफलता हाथ नहीं लग पा रही।
बताया जाता है कि सांसद तंवर सिंह कंवर की गणेश परिक्रमा में वे जुटे हैं। उनका निशाना अब गजरौला के पालिकाध्यक्ष की कुर्सी है। जिसे वे भाजपा के रास्ते पाने की नामुमकिन जुगत में हैं।
पत्नि का ब्लॉक प्रमुख कार्यकाल समाप्त होने तथा बीडीसी और जिला पंचायत चुनाव में सफल न होने के बाद से वे भागदौड़ में जुटे हैं।