वरिष्ठ वकील जेठमलानी को लालू भेज रहे हैं राज्यसभा

वकील-राम-जेठमलानी

जानेमाने वकील राम जेठमलानी को राजद की ओर से राज्यसभा में भेजने की तैयारी है। राम जेठमलानी के राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से अच्छे संबंध हैं। उनका नामांकन 30 मई को होगा।

पहले लालू प्रसाद यादव की पत्नि राबड़ी देवी और चार बार से सिवान के सांसद शाहबुद्दीन की पत्नि हिना शहाब की चर्चा थी। सिवान में पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के बाद शाहबुद्दीन की पत्नि हिना का नाम पीछे कर लिया गया। उनके स्थान पर राम जेठमलानी का नाम कर आगे किया गया।

राबड़ी देवी को राज्यसभा भेजने की तैयारी पूरी हो गयी है। वहीं हिना को विधान परिषद भेजने की बात सामने आ रही है। उधर रघुवंश प्रसाद सिंह और तस्लीमुद्दीन के नाम की भी चर्चा जारी है।

243 सीटों पर राज्य में राजद को 80 सीटें हासिल हैं। उन्हें 2 राज्यसभा और दो विधान परिषद की सीट आसानी से मिल सकती हैं।

-गजरौला टाइम्स डॉट कॉम.